मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM के काफिले में SP, IG और मंत्री की गाड़ियां आपस में टकराईं - cm shivraj car accident

सीधी बस एक्सीडेंट के मृतकों के परिजनों से मिलने बुधवार को CM शिवराज सीधी पहुंचे हैं. उनका काफिला मृतक के परिजनों से मिलने जा रहा था, इस दौरान SP-मंत्री-IG की गाड़ी टकरा गई, जिसके बाद CM ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.

cm shivraj
CM शिवराज कर रहे मृतक के परिवारों से मुलाकात

By

Published : Feb 17, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:01 PM IST

सीधी।मंगलवार को हुए सीधी बस एक्सीडेंट में अब तक 51 शव बरामद हो चुके हैं.बुधवार को CM शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों ने मिलने सीधी पहुंचे हैं. CM शिवराज के काफिले में बड़ा हादसा होने से टल गया. SP की गाड़ी ने मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद CM ने अपना दौरा रद्द कर दिया. इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि CM रात में सीधी में ही रूक सकते हैं.

राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल

काफिले में टकराई गाड़ियां

SP की गाड़ी ने मंत्री राम खेलावन पटेल की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी गाड़ी ने IG रीवा रेंज की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद CM शिवराज ने पीड़ित परिजनों से मिलने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. वे पड़रिया गांव से हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए. हालांकि, इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई है.

सीधी में 51 मौत! मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढ़स

जानें हादसे के बारे मेंः

  • मंगलवार को सीधी में रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्री से भरी बस नहर में गिर गई थी. बस सीधी से सतना जा रही थी. इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
  • बस में 58 यात्री सवार थे. बस सुबह अपने तय रुट पर थी. आगे रास्ते में जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने नहर वाला अलग रूट अपनाया था.
  • जब बस रामपुर के नेकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तब ही ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई.
  • आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया गया, फिर भी 50 यात्रियों को नहीं बचाया जा सका, उनके शव नहर से निकाल लिए गए हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय नहर में पानी ज्यादा था. पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला.

बस ड्राइवर गिरफ्तार

हादसे के बाद बस ड्राइवर बालेंद्र विश्वकर्मा मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने सतना जिले से गिरफ्तार किया है.

खट की आवाज आई और नहर में समा गई बस

बस ड्राइवर के मुताबिक सतना मार्ग पर जाम लगा था. इसलिए वह छुहिया घाटी के रास्ते बस को लेकर जा रहा था. लेकिन नहर के पास अचानक बस में खट की आवाज आई और अचानक बस नहर में चली गई. इस दौरान उसे कुछ भी समझ में नहीं आया. बस नहर में धीरे-धीरे डूबने लगी. इस दौरान यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. बस पूरी तरह पानी में गिर गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. नहर से बाहर निकलने के बाद वह बस पकड़कर सतना के लिए रवाना हो गया. तब से वह सतना में ही था.

सतना से बस ड्राइवर गिरफ्तार

सतना पुलिस के मुताबिक उन्हे जानकारी मिली थी कि बस ड्राइवर सीधी से सतना पहुंचा है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी बालेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

51 मौत: गम-गुस्सा और सन्नाटे के बीच जलती चिताएं

51 शवों का बोझ कैसे उठाएगी शिवराज सरकार ?

बुधवार दोपहर में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी घटनास्थल पहुंचे. शिवराज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. कुछ लोगों ने शिवराज सिंह से कहा, कि अगर सड़क जाम नहीं होती, तो हमारे बच्चे जिंदा होते . अब तो सड़क बनवा दीजिए. ताकि किसी और का परिवार अब ना उजड़े.

मां की गोद से छिटकी पांच महीने की शुभी

पांच महीने की मासूम शुभी उर्फ सौम्या अपनी मां की गोद से गिर गई थी. 24 घंटे बाद उसका शव सीधी की सीमा से 22 किलोमीटर दूर रीवा के गोविंदगढ़ के पास मिला.

आर्थिक मदद से नहीं भरेंगे जख्म

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, कि सीधी बस हादसे में मृतक के परिजनों को 7-7 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी . घायलों को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है.

'लापरवाही की सड़क' पर 'सीधी मौत'

बस ड्राइवर गिरफ्तार

बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर दिया गया है. 28 साल का बालेन्द्र विश्वकर्मा रीवा के सिमरिया का रहने वाला है. बालेंद्र के ड्राइविंग लाइसेंस और बस के दस्तावेज लिए टीमें रीवा और सतना भेजी गई हैं.

खट की आवाज...और बन गई जल समाधि

बस ड्राइवर के मुताबिक सतना मार्ग पर जाम लगा था. इसलिए वह छुहिया घाटी के रास्ते बस को लेकर जा रहा था. नहर के पास अचानक बस में खट की आवाज आई और बस नहर में चली गई. इस दौरान उसे कुछ भी समझ में नहीं आया. कुछ लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. नहर से बाहर निकलने के बाद वो बस पकड़कर सतना के लिए रवाना हो गया. तब से वह सतना में ही था.

Last Updated : Feb 17, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details