सीधी।मंगलवार को हुए सीधी बस एक्सीडेंट में अब तक 51 शव बरामद हो चुके हैं.बुधवार को CM शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों ने मिलने सीधी पहुंचे हैं. CM शिवराज के काफिले में बड़ा हादसा होने से टल गया. SP की गाड़ी ने मंत्री की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद CM ने अपना दौरा रद्द कर दिया. इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि CM रात में सीधी में ही रूक सकते हैं.
काफिले में टकराई गाड़ियां
SP की गाड़ी ने मंत्री राम खेलावन पटेल की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी गाड़ी ने IG रीवा रेंज की गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद CM शिवराज ने पीड़ित परिजनों से मिलने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. वे पड़रिया गांव से हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए. हालांकि, इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई है.
सीधी में 51 मौत! मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढ़स
जानें हादसे के बारे मेंः
- मंगलवार को सीधी में रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्री से भरी बस नहर में गिर गई थी. बस सीधी से सतना जा रही थी. इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
- बस में 58 यात्री सवार थे. बस सुबह अपने तय रुट पर थी. आगे रास्ते में जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने नहर वाला अलग रूट अपनाया था.
- जब बस रामपुर के नेकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तब ही ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई.
- आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया गया, फिर भी 50 यात्रियों को नहीं बचाया जा सका, उनके शव नहर से निकाल लिए गए हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय नहर में पानी ज्यादा था. पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला.
बस ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे के बाद बस ड्राइवर बालेंद्र विश्वकर्मा मौके से फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने सतना जिले से गिरफ्तार किया है.
खट की आवाज आई और नहर में समा गई बस
बस ड्राइवर के मुताबिक सतना मार्ग पर जाम लगा था. इसलिए वह छुहिया घाटी के रास्ते बस को लेकर जा रहा था. लेकिन नहर के पास अचानक बस में खट की आवाज आई और अचानक बस नहर में चली गई. इस दौरान उसे कुछ भी समझ में नहीं आया. बस नहर में धीरे-धीरे डूबने लगी. इस दौरान यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. बस पूरी तरह पानी में गिर गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. नहर से बाहर निकलने के बाद वह बस पकड़कर सतना के लिए रवाना हो गया. तब से वह सतना में ही था.
सतना से बस ड्राइवर गिरफ्तार
सतना पुलिस के मुताबिक उन्हे जानकारी मिली थी कि बस ड्राइवर सीधी से सतना पहुंचा है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी बालेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.