सीधी। जिले के चुरहट स्थित डालडा फैक्ट्री में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते शाम 5 बजे भीषण आग लग गई. (Sidhi Dalda Factory) डालडा फैक्ट्री के चारों ओर पहाड़ी होने से जंगल भी है और इस कारण से आग धीरे-धीरे करके जंगल की ओर जब बढ़ने लगी. तब फैक्ट्री में रह रहे कुछ कर्मचारियों ने आनन-फानन में प्रशासन को सूचित किया. डालडा फैक्ट्री में स्थित कई टैंको में भीषण आग लगी हुई थी घटना की सूचना मिलते घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और आग को पूरी तरह बुझा दिया. घटनास्थल पर चार फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
Sidhi Dalda Factory चुरहट की बंद पड़ी डालडा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू - सीधी डालडा फैक्ट्री में लगी आग
सीधी जिले के चुरहट में बीते कई सालों से बंद पड़ी डालडा फैक्ट्री (Sidhi Dalda Factory) में रविवार को आग लग गई.आग जंगल में भी फैल रही थी जिसकी सूचना कर्मचारियों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर 5 फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
MP Gwalior बाजार में खड़े लोडिंग वाहन में तड़के लगी आग, बुरहानपुर में वर्कशॉप जला
बंद पड़ी है डालडा फैक्ट्री: जिले के चुरहट में बीते कई सालों से डालडा फैक्ट्री बंद पड़ी हुई है. डालडा फैक्ट्री में कभी हजारों वर्कर काम किया करते थे और उससे उनका गुजारा चलता था. साथ ही एक समय ऐसा था जब चुरहट डालडा के लिए काफी प्रसिद्ध था. धीरे-धीरे करके डालडा फैक्ट्री को बंद कर दिया गया और लोगों को रोजगार मिलना भी बंद हो गया. जो कि अब बीते कई वर्षों से वीरान खंडहर में तब्दील हो चुकी है.