सीधी। मध्यप्रदेश उपचुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे है. सीधी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया है. बीजेपी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. जिसके बाद पटाखा फोड़ कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई.
सीधी: उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी
मध्यप्रदेश उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीधी में जमकर जश्न मनाया, इस दौरान आतिशबाजी करने के साथ- साथ एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
इस मौके पर जिला बीजेपी महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि, यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नीति की वजह से मिल रही है. जनता आशीर्वाद देकर बीजेपी की जीत सुनिश्चित कर दी है. मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दी है. बीजेपी 19 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही आईं.