मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की गईं कफ सिरफ की 960 शीशिया

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान को पुलिस बाखूबी अंजाम दे रही है. इसी अभियान के तहत सीधी पुलिस ने ग्राम पड़खुरी नंबर 1 संतपहरी टोला में एक पुलिया के नीचे से कफ सिरप की 960 शीशियां बरामद कर ली हैं. बाजार में उनकी कीमत 1 लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है. तीन बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने अब तक कुल 11लाख 72 हजार रुपए की सिरप और टैबलेट जब्त की हैं. (Big police action against drug dealers in sidhi)

big police action against drug dealers in sidhi
सीधी में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 21, 2022, 2:38 PM IST

सीधी। नशे के सौदागरों पर सीधी जिला पुलिस लगातार प्रहार कर रही है. इसी अभियान के तहत 1 लाख 44 हजार रुपए कीमत की कफ सिरप जमोड़ी पुलिस ने की जब्त की है. पुलिस ने एक बार फिर इस बड़ी कार्रवाई से नशे के सौदागरों की कमर तोड़ दी है.

दबिश देकर पुलिस ने जब्त किया नशीली सिरप का जखीरा, 4 लाख बताई जा रही कीमत

जाने क्या था पूरा मामलाः थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पड़खुरी नंबर 1 संतपहरी टोला में प्यारेलाल साकेत के घर के पास बनी हुई पुलिया के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बोरियों में अवैध कोरेक्स सिरप बिक्री करने की रखी गई है. मैं खुद अपने स्टॉफ के साथ ग्राम पड़खुरी 1 में गया जहां पुलिया के नीचे पहुंचकर देखा तो बोरियां दिखाई दी. जमोड़ी पुलिस ने बोरियों को पुलिया के नीचे से निकालकर गणना की जो कुल 8 नग बोरिया पाई गई.प्रत्येक बोरियों को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक बोरियों के अंदर ऑनरेक्स कफ सिरप रखी हुई पाई गईं. गिनती करने पर प्रत्येक बोरी के अंदर कार्टून में 100 एमएल वाली 120-120 शीशियां करके कुल 960 शीशिया निकली. जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 44 बताई जा रही है. (seized 960 vials of cough syrup)

पहले भी लाखों की सिरप और टैबलेट जब्त हो चुकी हैः गौरतलब है कि बीते दिन भी जमोड़ी पुलिस ने 11 लाख 72 हजार रुपये कीमती नशीली सिरप एवम टैबलेट जब्त किया था. हलांकि दोनों मामलों में आरोपी अज्ञात हैं. जिनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10, 10 हजार का नकद इनाम भी रखा गया है. बहरहाल नशे के सौदागरों के खिलाफ की जा रही इस तरह की कार्रवाई से उनकी आर्थिक रूप से कमर टूट गई है. इस बार लगातार तीन दिनों में बड़े कार्रवाई करते हुए करीब 14 लाख रुपए की अमानक कोरेक्स को पकड़ा गया है. (syrup tablets lakhs have been seized earlier also)

ABOUT THE AUTHOR

...view details