मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में एम्बुलेंस बनी टैक्सी, सवारी उतारते कैमरे में कैद हुए तस्वीर

सीधी जिले के अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एंबुलेंस को टैक्सी के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

सीधी में एम्बुलेंस बनी टैक्सी

By

Published : Nov 16, 2019, 9:12 PM IST

सीधी। जिले में स्वास्थ्य विभाग से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 108 एंबुलेंस को टैक्सी बनाकर सवारियां ढोई जा रही हैं. जब मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस से सम्राट चौराहे में सवारियां उतारी जा रही थी, तभी इस घटना की एक तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है, हालांकि इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

सीधी में एम्बुलेंस बनी टैक्सी


इसके पहले भी डायल 100 में सवारी ढोने का मामला सामने आ चुका है. कह सकते हैं कि सीधी में एंबुलेंस ने टैक्सी का रूप ले लिया है, और मरीजों की जगह पर सवारी बैठाई जा रही है. बहरहाल जिला अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है, अस्पताल में अव्यवस्था व्याप्त है. मरीजों की देखभाल नहीं होना, डॉक्टरों की कमी, शव वाहन नहीं होना जैसी समस्याएं होने के बाद भी अब एंबुलेंस को टैक्सी बना लिया गया है. वहीं इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details