मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेमरिया में कोरोना विस्फोट,जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर - Corona in Semaria

कोविड के बढ़ते मामलों ने आम हो या खास, सभी को चिंता में डाल रखा है.ताजा मामला सेमरिया क्षेत्र से है, जहां एक बार फिर से कोरोनो विस्फोट हुआ है. इस क्षेत्र में अचानक बढ़े कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सीधी जिला अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली तुरंत ही क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे.

additional collector pancholi arrived to take stock of the sudden increase corona cases in semaria
सेमरिया में कोरोना विस्फोट,जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर पंचोली।

By

Published : Apr 27, 2021, 4:06 PM IST

सेमरिया। कोरोना वैक्सीन आ जाने के बाद भी लोगों का कोरोना गाइड लाइन के पालन को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया प्रशासन के साथ ही लोगों की भी परेशानी बढ़ा रहा है.ताजा मामला सेमरिया क्षेत्र से है, जहां एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. इसको देखते प्रशासनिक अधिकारियों ने फिर से मोर्चा संभाल लिया है.
व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर

सेमरिया बाजार सीधी जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां कोरोना के एक्टिव केस काफी बढ़ गए हैं.जिस वजह से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप सा मच गया है. मामले को तूल पकड़ते देख सीधी जिला के अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली को अपने टीम के साथ क्षेत्र का दौरा करना पड़ा. अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को हल करने में हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया.

अपर कलेक्टर ने किया जनसंपर्क

यह पहली बार नहीं है जब अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. कोरोना महामारी से लोगों को निजात दिलाने के लिए हर्षल पंचोली लगातार अपनी टीम के साथ सीधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या वे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेने के बाद उसे सही दिशा दे पाते हैं या नहीं.

भोपाल कलेक्टर ने जनता से की अपील, गाइडलाइन का करें पालन


प्रशासनिक अधिकारी भी मैदान में उतरे

अपर कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी सेमरिया क्षेत्र में में पहुंचे. अधिकारियों ने जनसंपर्क के माध्यम से लोगों की परेशानियां भी जानी. अधिकारियों के साथ सेमरिया के खंड चिकित्सा अधिकारी ,तहसीलदार चुरहट, एसडीएम भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details