मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल की लापरवाही पड़ी भारी, घंटों स्ट्रेचर के लिए भटकते रहे परिजन, बच्चे को जन्म देकर महिला की मौत - सीधी

सीधी जिले में नए कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा दिलाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं,वहीं जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरने की नाम ही नहीं ले रही हैं,ऐसा ही एक मामला जिले के आदिवासी अंचल टंसार में देखने को आया जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों की लापरवाही की वजह से एक प्रसूता महिला की मौत हो गयी.

खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

By

Published : Feb 8, 2019, 7:05 PM IST

सीधी। जिले में जहां नए कलेक्टर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला जिले के आदिवासी अंचल टंसार में देखने को मिला, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों की लापरवाही की वजह से एक प्रसूता की मौत हो गई.

खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाएं


परिजनों ने नर्स और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कलेक्टर से शिकायत की है. मृतक महिला के भाई ने बताया कि कल कुसुमकली जायसवाल को टंसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. उसी दौरान कुसुम को तेज प्रसव पीड़ा हुई और नर्सों ने बच्चे को जबरन बाहर खींचा. इससे महिला को और अधिक पीड़ा हुई और अत्यधिक खून बहने लगा. गंभीर हालत होने पर महिला को बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र टंसार से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद घंटों परिजनों को स्ट्रेचर के लिए भटकना पड़ा. इलाज में देर होने पर महिला की मौत हो गई. वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी ने रटारटाया जवाब दिया कि सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.


बहरहाल सीधी जिले में शासकीय हॉस्पिटलों में लापरवाही के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं, कहीं एंबुलेंस का न मिलना, तो कहीं नर्सों या डॉक्टरों की लापरवाही. इसके कारण प्रसव कराने पहुंची महिलाओं की मौत हो जाती है. बहरहाल तो महिला एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देकर इस दुनिया को अलविदा कह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details