सीधी।शहर में गुंडे बदमाश कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. वहीं अपराधियों के हौसले इसने बुलंद हैं कि आरोपियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता के कियोस्क सेंटर पर दिनदहाड़े मारपीट कर 50 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए.
वहीं ये सभी थोड़ी देर बाद फिर वापस आए और अन्य दुकानदारों से पैसा उगाही करने लगे और पैसा नहीं देने पर मारपीट करने लगे.असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान होकर व्यापारियों सड़क पर जाम लगा दिया. पूरे मामले को लेकर सीधी में पहली बार ऐसा हुआ होगा. जो 12 घंटे के अंदर एक ही व्यक्ति के ऊपर तीन-तीन बार एफआईआर दर्ज हुई है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- 12 आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लगे कोतर कला में सुबह 10 बजे एक भाजपा नेता नगर पालिका के पूर्व पार्षद सुरेंद्र गुप्ता के बेटे शिवेंद्र गुप्ता के कियोस्क सेंटर में 12 से अधिक आरोपी अंदर घुस आए. और 50 हजार रुपए की लूट की. आरोपियों ने व्यापारियों से भी बेखौफ गाली गलौज और मारपीट की. व्यापारियों का आरोप है कि जब मामले की शिकायत लेकर वो सिटी कोतवाली पहुंचे. तो वहां पुलिस ने घंटों आनाकानी की. और अपराधियों को बचाने का प्रयास किया.
- लूट और मारपीट का मामला दर्ज
लेकिन जब पीड़ित भाजपा नेता द्वारा मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से कहने की बात कही गई तब मौजूद पुलिसकर्मियों ने लूट और मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया लेकिन अपराधियों को तत्काल पकड़ने में संजीदगी नहीं दिखाई, जिसका नतीजा ये रहा कि अपराधियों ने शाम के वक्त भी फिर से हंगामा कर भाजपा नेता के परिवारजनों के साथ मारपीट करने लगे. जिससे नाराज भाजपा नेता सहित दर्जनों व्यवसायियों ने सीधी कमर्जी मार्ग में चक्काजाम कर दिया. वहीं पुलिस के समझाइश पर व्यवसायी मानें, तब जाकर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये वारदात सुबह से ही घट रही थी. अगर पुलिस संजीदगी के साथ कार्रवाई करती, तो शायद शाम तक आरोपी मारपीट और लूटपाट नहीं कर पाते.
लूट-मारपीट की शिकायत पुलिस ने मामूली धाराओं में की दर्ज
पुलिस लाइन में व्यवसायियों के द्वारा बताया गया कि इन आरोपी महीनों यही कर रहे हैं. जहां किसी भी वक्त दिनदहाड़े आकर दुकानदारों से गाली गलौच और मारपीट शुरू कर देते हैं और जबरदस्ती पैसा छीन कर ले जाते हैं. बताया गया कि आरोपी नशे का अवैध कारोबार भी करते हैं.
- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे मामले को लेकर अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. खबर लिखे जाने तक विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया.