मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गवाही नहीं बदलने पर किडनेप कर पीटा, शिकायत पर पुलिस ने कहा- झूठ बोल रहा है घायल - गवाही नहीं बदलने पर पीटा

शिवपुरी में जब एक युवक गवाही बदलने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसे किडनैप कर लोगों ने उसे पीटा. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि घायल झूठ बोल रहा है.

beaten for not changing statement
गवाही नहीं बदलने पर पिटाई

By

Published : May 5, 2020, 3:36 PM IST

शिवपुरी। गोवर्धन थानांतर्गत श्रीपुरा गांव में एक ग्रामीण के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि वो सभी हत्या की कोशिश के एक मामले में उसकी गवाही बदलवाना चाहते थे, जब वो तैयार नहीं हुआ तो रात में गांव के 4 लोगों ने अपहरण कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि घायल झूठ बोल रहा है, बल्कि उस शख्स के खिलाफ एक महिला ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-नाबालिग बहन के साथ मिलकर बड़ी बेटी ने पिता को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक ट्रॉमा के ICU में भर्ती द्वारिका यादव हत्या के प्रयास के एक मामले में गवाह है और गांव के संजय यादव, भूरा यादव, बनवारी यादव उस पर दबाब बना रहे हैं कि वो मामले में गवाही बदल दे.लेकिन वो गवाही बदलने को तैयार नहीं हुआ, तो शनिवार की रात जब वो अपने घर में सो रहा था तभी संजय यादव, भूरा यादव, बनवारी यादव सहित एक व्यक्ति उसके कमरे में घुस गए और मुंह में कपड़ा भर कर उसे किडनेप कर लिया और बाद में उसकी जमकर पिटाई की. काफी शोर मचाने के बाद परिवार वाले आ गए, जिसके बाद डायल 100 से उसे बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन में अवैध रेत खनन नहीं हुआ लॉक, ट्रैक्टर से कुचलकर हुई युवक की मौत

बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र से घायल को शिवपुरी रेफर किया गया. जब इस मामले में गोवर्धन थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि द्वारिका झूठ बोल रहा है, हमारे यहां ऐसा कोई मामला ही नहीं है, जिसमें गवाही चल रही हो, बल्कि एक दलित महिला ने ही द्वारिका के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर उसके खिलाफ FIR दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details