शिवपुरी। कटरा मोहल्ला वार्ड नंबर 21 और 22 में स्वच्छ भारत मिशन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. 9 बार नगर पालिका में आवेदन देने के बावजूद भी नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी उस जगह जाते हैं और जाकर वापस आ जाते हैं. लेकिन अभी तक गंदगी को नहीं हटाई जा सकी है. उनका कहना है कि लगभग 30 से 35 वर्ष हो चुके हैं जब से लगातार गंदगी का अंबार पसरा हुआ है. जलभराव की समस्या हो रही है, लेकिन जैसे ही खबरें प्रकाशित होती है. इसके बाद नगर पालिका सीएमओ मौके पर पहुंचते हैं, लेकिन मौके पर समस्या का समाधान नहीं कर पाते.
कॉलोनी में उड़ रहीं प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां, कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन की शिवपुरी स्थित एक कॉलोनी में धज्जियां उड़ रही हैं. जिसके चलते लंबे समय से काॅलोनीवासी परेशान हैं. उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं वार्ड पार्षद खुद ही कलेक्ट्रेट में स्थानीय कॉलोनी निवासियों के साथ खुद ही कलेक्ट्रेट में आवेदन डलवाने पहुंचे.
इसके चलते आज वार्ड के रहवासी इकट्ठा होकर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि खबरें प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं.लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते उनका कहना है कि 30 से 35 वर्ष गुजर जाने के बाद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.गौर करने वाली बात तो यह है कि वार्ड पार्षद खुद ही कलेक्ट्रेट में स्थानीय कॉलोनी निवासियों के साथ खुद ही कलेक्ट्रेट में आवेदन डलवाने पहुंचे. उनका कहना है कि लोगों की समस्या बहुत खराब है. जिम्मेदार अधिकारियों से बात की है लेकिन, उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है कि बाबा नगर पालिका के सीएमओ केके पटेरिया को भी अवगत करवाया है, लेकिन मौके पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
स्थानीय निवासियों का कहना है, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन की यहां कॉलोनी में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. हमारे बच्चे भी बीमार होते हैं और कई तरह के जानवर भी पल रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. आखिर प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन कागजों में ही सिमट कर रह गई. जमीनी हकीकत पर इसकी स्वयं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.