53 साल के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- इस बार नहीं मनाऊंगा बर्थडे, कृप्या दिल्ली ना आएं.. - जन्मदिन मना रहे सिंधिया
Scindia Not Celebrate His Birthday: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यानि 1 जनवरी को 53वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन सिंधिया ने इस बार अपना जन्मदिन ना मनाने का निर्णय लिया है. आइए जानते हैं सिंधिया ने ऐसा निर्णय क्यों लिया.
शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज 53वां जन्मदिन है, लेकिन गुना में हुए भीषण सड़क हादसे के चलते उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सिंधिया ने अपने समर्थकों से अपील की था कि वह उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए 1 जनवरी को दिल्ली ना आएं.
इस बार सिंधिया नहीं मनाएंगे बर्थडे:गौरतलब है कि गुना में विगत दिनों पूर्व हुए डंपर और बस में हुए भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 14 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसी से आहत होकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1 जनवरी को अपना जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है, उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि "मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए दिल्ली ना आएं."
फिलहाल आज सिंधिया के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा से लेकर एमपी सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल तक तमाम नेताओं ने जन्मदिन की बधाई.
हर साल दिल्ली पहुंचते हैं सिंधिया के समर्थक:नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी 1971 को मुंबई में हुआ था, राजनीति में आने के बाद से सिंधिया हमेशा अपना जन्मदिन दिल्ली में मनाते हैं. इस दिन सिंधिया के सहयोगी, राजनीतिज्ञों और देश, प्रदेश सहित शिवपुरी की हर विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए दिल्ली पहुंचते हैं. बर्थडे के दिन सिंधिया सबसे पहले अपने ईष्ट देवताओं की पूजा करते है, इसके बाद वे अपने चाहने वालों के साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.