शिवपुरी। जिले वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है कोरोना काल से बंद सभी ट्रेनों को फिर से स्टॉपेज मिला. कोलारस रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 5 ट्रेनों को स्टॉपेज मिला है साथ ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास अनुविभाग के बदरवास को भी एक स्टेशन पर स्टॉपेज मिला है. कोविड के चलते बंद हुई सभी ट्रेनों को फिर से चालू किए जाने की क्षेत्र वासियों द्वारा मांग क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव से की गई थी. सोशल मीडिया पर भी ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर एक मुद्दा बना हुआ था जिसके बाद क्षेत्र के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद के पी यादव ने बीते 14 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र देकर मुलाकात भी की थी.
रेल मंत्री को सांसद का पत्र: पत्र में सांसद केपी यादव ने शताब्दी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज कोलारस बदरवास, शाढौरा गांव, पिपरई गांव पर करने की मांग की थी. इसके साथ ही अहमदाबाद वाराणसी सावरमती एक्सप्रेस का स्टोपेज शाढोरा गांव एवं पिपरई गांव, ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज शाढौरा गांव एवं पिपरई गांव में करने की मांग की थी. अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज मुंगावली, पिपरई, अशोकनगर, साढौरा गांव स्टशेन व सूरत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मुंगावली, पिपरई अशोकनगर, शाढौरा गांव पर करने की मांग की थी.