मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में जुआ और सट्टे का खुलासा करना युवक को पड़ा महंगा, आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

शिवपुरी के सिरसौद इलाके में जुआ और सट्टे के अवैध कारोबार का खुलासा करना एक युवक को भारी पड़ गया. जब से अवैध कारोबार के खेल का खुलासा युवक ने किया है . बदमाश उसकी जान के पीछे पड़ गए हैं और घर आकर बार बार धमका रहे हैं. जीना मुश्किल कर दिया है. पीड़ित युवक ने सिरसौद थाने में भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.अब पीड़ित युवक ने जिले के एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

जुआ और सट्टे का काला कारोबार
जुआ और सट्टे का काला कारोबार

By

Published : May 29, 2021, 8:35 PM IST

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में खुलेआम चल रहे अवैध जुआ और सट्टे के कारोबार का खुलासा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. बताया जा रहा कि इस अवैध कारोबार का खुलासा करने वाले व्यक्ति के घर पर पहुंचकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित युवक द्वारा उस पर हुए हमले की लिखित शिकायत सिरसौद पुलिस थाने में की गई है. लेकिन इस मामले में 2 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है. शिकायतकर्ता ने एक वीडियो जारी कर न्याय पाने के लिए शिवपुरी एसपी से मदद की गुहार लगाई है.

जुआ और सट्टे का खुलासा करना युवक को पड़ा महंगा
गांव में जुआ और सट्टा खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के अनुसार कुंअरपुर के सुनील गिरी गोस्वामी ने सिरसौद थाने में एक लिखित शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि उसके चाचा गोपाल गोस्वामी द्वारा गांव में खुलेआम चल रहे जुआ और सट्टे का काम करने वाले लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर इसकी खबर अखबार में छपवा दी थी, जो गांव में रहने वाले सट्टे के काम में संलिप्त लोगों को इतना नागवार गुजरा कि वे हथियार के साथ उसे घर पर धमकाने पहुंच गए. और जान से मारने की धमकी दी. वहीं इसे लेकर सुनील द्वारा शिकायती आवेदन सिरसौद थाने में देने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर और गली में जमकर हंगामा किया. हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. इस मामले में शनिवार को युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर शिवपुरी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

फिलहाल पुलिस के उदासीन रवैये ने पीड़ित युवक की जान को खतरा और बढ़ा दिया है अब देखना होगी कि नींद में सो रहे सिरसौद थाना प्रभारी की नींद कब तक टूटती है. उम्मीद है एसपी को सिरसौद थाना प्रभारी को निर्देश देने की नौबत न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details