मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलेआम घूम रहा था मगरमच्छ, कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आया - नेशनल पार्क

पुरानी शिवपुरी में महल सराय बस्ती, जाधव सागर के किनारे से लगी है. गुरुवार की रात 11 बजे जाधव सागर से 15 फीट का मगरमच्छ अचानक बाहर निकल कर आया.

Crocodile was roaming freely
खुलेआम घूम रहा था मगरमच्छ

By

Published : May 2, 2020, 1:52 PM IST

शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी में महल सराय बस्ती जाधव सागर के किनारे से लगी है. गुरुवार की रात 11 बजे जाधव सागर से 15 फीट का मगरमच्छ बाहर निकल कर आया. महल सराय रोड पर मगरमच्छ को लोगों ने घूमते देखा तो डायल 100 को इसकी सूचना दी. पुलिस तो पहुंच गई, लेकिन मगरमच्छ को देखकर पुलिस भी दूर खड़ी रही.

इसके बाद नेशनल पार्क में सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्य प्रीतम सिंह गौर, कपिल शर्मा और पूरन सिंह ठाकुर 12 बजे पहुंचे. मगरमच्छ बड़ा था और रेस्क्यू टीम के सदस्य कम थे, इसलिए दूसरे सदस्यों को फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ. बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को बमुश्किल पकड़ा गया और गाड़ी में रखा गया. इस दौरान मगरमच्छ का एक दांत भी टूट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details