मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

कलेक्टर ने 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

The collector honored the students who secured a place in the merit list of 12th
छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

By

Published : Aug 4, 2020, 7:44 PM IST

शिवपुरी।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बीते दिनों 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसके चलते प्रदेश और जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सम्मानित किया. मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं और उनके परिजन सहित जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे.

कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण छात्र-छात्रा जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और आगे की शिक्षा ग्रहण करना चाहता है. प्रशासन उसकी पूरी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि यदि छात्र-छात्रा अपनी रूचि अनुसार करियर का चुनाव करना चाहता है, तो उसे कठिन परिश्रम करना होगा. छात्र जितना पढ़ेगा-लिखेगा, उतना ही आगे बढ़ेगा और सफलता भी अर्जित करेगा. ऐसे विद्यार्थी जो सिविल सर्विसेज को अपने करियर के रूप चुनना चाहते हैं तो उन्हें अपनी रीढ़िंग स्किल अच्छी करनी होगी. रीढ़िंग स्किल जितनी अच्छी होगी, उतनी जल्दी आप पेपर को अटेम्प करके अच्छे नम्बर प्राप्त कर सकते हो. रीढ़िंग स्किल को अच्छी करने के लिए आपको रोज पेपर, किताब और अभी तक जो किताब आप कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ते आए हैं उनका पुनः अध्ययन करना होगा.


बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दी प्रोत्साहन राशि

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए. जिसमें अनुष्का गुप्ता को 15 हजार रुपए, कीर्ति साहू, सोनम लोधी को 10 हजार, सोनम झा, शैली महादुले, नैंसी महादुले, हर्षिता शर्मा, लक्ष्मी धाकड़, प्राची गोयल, रक्षा लोधी को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि के चेक दिए गए.


इन्होंने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया

राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 1 के गणित संकाय से दिव्यांश ओझा, अशासकीय प्रज्ञा बाल मंदिर के कृषि संकाय से गौरव ओझा और विवेक धाकड़, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर के गृह विज्ञान संकाय से कीर्ति साहू और सोनम लोधी और अशासकीय रंगढ रेनबो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जीव विज्ञान संकाय से अनुष्का गुप्ता शामिल है.


जिले की सूची में इन्होंने किया टॉप

जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी के विज्ञान संकाय से प्रदीप वर्मा, अरूण शिवहरे, नैनशी महादुले, प्राची गोयल और कृष जाटव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करारखेड़ा के कला संकाय से सोनम झा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसौद करैरा के कला संकाय के विकास चिडार, शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियांधाना के बृजेन्द्र कुमार कोली, शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर के गृह विज्ञान संकाय से रक्षा लोधी, प्रज्ञा बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी के विज्ञान संकाय से शैली महादुले, बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के काॅमर्स से हार्षिता शर्मा और लक्ष्मी धाकड़ शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details