शिवपुरी। जिले के खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारी में तहसीलदार दीपक शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है. तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत से भरी जब्त की है. साथ ही चालक सत्येन्द्र पुत्र बालकिशन निवासी रेड्डी सापई को गिरफ्तार किया गया है.
शिवपुरी: अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तहसीलदार ने किया जब्त - shivpuri news update
जिले के खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारी में तहसीलदार दीपक शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है. तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत से भरी ग्राम मुहारी में जब्त की है.
आपको बता दें कि अवैध रूप से रेत का काला कारनामा कई दिनों से चल रहा था. जिस पर तहसीलदार ने पुलिस प्रशासन की मदद से बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ड्राइवर को भी पकड़ा है. तहसीलदार दीपक शुक्ला को सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां लगातार अवैध उत्खनन हो रहा है. जिसके बाद दीपक शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ड्राइवर को पकड़ा.
वहीं तहसीलदार ने बताया कि मामले की कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ग्राम मुहारी में लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. इसके चलते बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक ट्रॉली सहित एक ड्राइवर को भी पकड़ा है.