शिवपुरी।प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं, वहीं पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ कांग्रेस के उन 22 प्रत्याशियों में से हैं जिन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.
पोहरी विधानसभा से जीते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने जीत हासिल की है. अपनी जीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पोहरी में बीजेपी की जीत
जिले की पोहरी विधानसभा सीट का ताज अपने नाम करने वाले बीजेपी प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस के हरिवल्लभ शुक्ला, बसपा के कैलाश कुशवाह और निर्दलीय उम्मीदवार से था, जिन्हें इन्होंने मात देकर इस सीट पर जीत दर्ज की है. सुरेश धाकड़ ने 21 हजार 544 वोटों से जीत दर्ज की है.वहीं उन्होंने अपनी जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी जीत का श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह सहित कार्यकर्ताओं को दिया.