शिवपुरी।लॉकडाउन के दौरान मंडी प्रबंधन की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतनी भीड़ होने के बाद भी कृषि उपज मंडी मे न तो लोगों को ग्लब्स दिए और न ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई. वहीं मंडी प्रबंधन लगातार स्क्रीनिंग की बात करता रहा है, ज़ब हकीकत जानने का प्रयास किया गया तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई. बता दें कि यह स्क्रीनिंग की सच्चाई जानने की कोशिश की गई, तो वहीं सिर्फ फार्मिलिटी नजर आई.
मंडी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इसके बावजदू शिवपुरी मंडी प्रबंधन की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
दरअसल मंडी प्रबंदन द्वारा किए जा रहे स्क्रीनिंग के दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की गई, तो वहां पहुंचने पर पता चला कि मंडी कार्यालय में ताला लगा हुआ था. इसके अलावा न तो मंडी संचिव या मंडी प्रबंधक कोई भी मौके पर मौजूद नही था. हालांकि मंडी प्रबंधन से संबंधित कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन इनसे जब सवाल किए गए तो वह जवाब देने से कतराते नजर आए. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन मंडी प्रबंधन इसे नजरअंदाज करते हुए सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठा रहा है. वहीं बता दें कि आए दिन मंडी में भ्रष्टाचार की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. कई बार शिकायत के बाद भी मंडी प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.