शिवपुरी। शहर में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मध्य प्रदेश की जनता को संदेश दे रहे थे, उसी समय शिवपुरी के कलेक्टर ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई और जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे से पास-पास बैठे हुए नजर आए.
शिवपुरी कलेक्ट्रेट में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, ये है पूरा मामला - Shivpuri Collectorate News
शिवपुरी की कलेक्टर अनुग्रह पी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए, जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसा करने के लिए नहीं कहा. ये जारी तस्वीरें शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय की हैं जहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई.
shivpuri
बता दें, कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी यही संदेश रहा कि हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके रखना है. उसी समय शिवपुरी कलेक्टर की एक अलग तस्वीर निकल कर सामने आई जिसमें जिम्मेदार अधिकारी खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए और शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी भी उसी समय कलेक्ट्रेट में मौजूद थी और ना तो उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की किसी से बात की और न ही ऐसे करने को किसी को कहा.