शिवपुरी।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जान जोखिम में डालकर ट्युब पर बैठ कर और तैर कर नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. ऐसा उत्साह जहां लोकतंत्र के प्रति लोगों में जज्बा दिखाता है तो वहीं विकास का दावा करने वाली सरकार के दावों की कलई खोल रहा है.
4 गांव के ग्रामीण नदी पार कर मतदान करने पहुंचे:शिवपुरी जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर सतनवाड़ा-नरवर रोड सिंध नदी के दूसरी तरफ किनारे पर बसे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में नदी पार करने के लिए पुल नहीं है. रायपुर पंचायत के ग्राम पवा, पडुआ, पचपेडिया व कल्याणपुर के ग्रामीण शुक्रवार को जान जोखिम में डाल ट्यूबपर बैठ कर और तैर कर नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. दरअसल आजादी के 76 साल बाद भी सरकार इस नदी पर पुल नहीं बना पाई है. जिस कारण इन गांवों के लोग सिंध नदी पार कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं.