शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात हुई एक बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कोलारस पुलिस ने कर दिया. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला की ( Shivpuri Murder Case) हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. इस हत्या में मेहरबान, विक्की कोरी, एक अन्य सहयोगी था. पुलिस ने आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर वृद्ध महिला से लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी के सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी विक्की कोली हत्या के आरोप में एक जेल में बंद है उसे जल्द ही पूछताछ के लिए शिवपुरी लाया जाएगा.
8 मिनट अंदर हुई हत्या: कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई की रात वेदा होटल के सामने पुरुषोत्तम धाकड़ अपनी 70 वर्षीय मां साजिंदेबाई के साथ खेत से निकलकर हाईवे तक पहुंचा था इसी दौरान पुरुषोत्तम ने अपनी मां को सड़क किनारे खड़ा कर और बाइक से मजदूरों को छोड़ने पडोरा की ओर निकल गया. कुछ ही देर में जब वापस आया तो उसकी मां सड़क किनारे खड़ी हुई नहीं मिली जब पुरुषोत्तम ने अपनी की तलाश की तो बुजुर्ग महिला का शव पास के खेत में पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो महज पुरुषोत्तम 8 मिनट के भीतर लेबर को छोड़कर अपनी मां के पास पहुंच चुका था इसी बीच आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. (Shivpuri Crime News)