शिवपुरी। शहर में आयोजित हुई सीएम शिवराज (CM Shivraj) की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की सभा में काले झंडे दिखाने वाले 15 ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सोमवार को जमानत मिल गई, सभी को सर्किल जेल से रिहा कर दिया गया. ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता 16 दिसंबर से शिवपुरी के सर्कल जेल में शांति भंग के इल्जाम में बंद थे. कार्यकर्ताओं को जेल भेजने के विरोध में ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने दो दिनों तक एसडीएम ऑफिस के बाहर बैठकर धरना दिया था और लगातार जेल में बंद अपने कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे.
सीएम को दिखाए थे काले झंडे: 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा आयोजित हुई थी जिस समय सीएम शिवराज मंच से भाषण दे रहे थे उसी दौरान ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी थी. तभी पुलिस ने ओबीसी महासभा (Shivpuri OBC Mahasabha) के सभी कार्यकर्ताओं को पकड़कर सिटी कोतवाली थाने पहुंचा दिया था जहां से उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था. एसडीएम कोर्ट ने सभी 15 ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया था जिन्हे सोमवार को जमानत पर सर्किल जेल से रिहा कर दिया गया है.