शिवपुरी।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से अपने क्षेत्र में विकास की राह देख रहे वोटर्स ने भी चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं को सबक सिखाने के लिए बहिष्कार का ऐलान करना शुरू कर दिया है. चुनाव बहिष्कार का ताजा मामला शिवपुरी विधानसभा सीट से सामने आया है. यहां नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली मगरौरा कॉलोनी के निवासियों ने सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने पर बहिष्कार करने का ऐलान किया है. Shivpuri Boycott Elections
बीते 8 साल से परेशान :मगरौरा कॉलोनी के आधा सैकड़ा परिवारों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से परेशान होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुनाव में वोट न डालने का फैसला किया है. इसके लिए लोगों ने कॉलोनी में बैनर टांगा है. लोगों ने बताया कि पिछले 8 वर्ष से यहां रहने वाले 50 परिवार मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाया. Shivpuri Boycott Elections