मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News विधवा को बदनाम करने की कोशिश, पड़ोसियों ने घर में घुसकर की मारपीट

शिवपुरी में मां-बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. (Shivpuri neighbors beating mother son) पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उसकी विधवा मां को बदनाम करने की कोशिश की.

shivpuri neighbors beating mother son
शिवपुरी में पड़ोसियों ने की मां बेटे से मारपीट

By

Published : Jan 4, 2023, 9:25 PM IST

शिवपुरी में पड़ोसियों ने की मां बेटे से मारपीट

शिवपुरी। जिले की मगरौनी चौकी क्षेत्र में पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटे की पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई. जब मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो पीड़ित मां-बेटे ने मारपीट की शिकायत एसपी से दर्ज कराई है. (Shivpuri neighbors beating mother son) जानकारी के अनुसार विधवा को बदनाम करने की साजिश रची गई. जब विधवा के बेटे ने इसका विरोध किया तो लोगों ने विधवा के साथ घर में घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम देने के प्रयास किया. मां को बचाने आए बेटे के पिटाई कर दी.

मां-बेटे से मारपीट: मगरौनी चौकी क्षेत्र के रहने वाले ने बताया कि एक वर्ष पहले मेरे पिता का देहांत बीमारी के चलते हो चुका है. मेरी दो बड़ी बहनें है. जिनकी शादी हो चुकी है. मैं जैसे तैसे मजदूरी करके अपनी मां सहित अपने घर का गुजारा करता हूं. राहुल ने बताया कि पिता की मौत के बाद से पड़ोस में रहने वाले विनोद, राजेन्द्र और छोटू को बदनाम करने में लगे हुए थे. तीनों लोग 25 दिसंबर की रात शराब के नशे में घर में घुस आए और मां को गालियां देने लगे. जब इस बात का विरोध किया तो तीनों ने मिलकर पिटाई कर दी.

Jabalpur:बहन को कॉलेज छोड़ने जा रहे युवक से मारपीट, फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

राजीनामा का दबाव: राहुल ने बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद मुझे और मेरी मां पर आरोपी राजीनामा का दवाब बनाने लगे थे. जब मैने उन्हें राजीनामा करने से मना कर दिया तो 2 जनवरी की सुबह 9 बजे तीनों ने उस समय लाठियों से हमला बोल दिया. मारपीट की शिकायत मगरौनी चौकी में दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने सही धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है. मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details