शिवपुरी। जिले के रन्नौद तहसील के दर्जनों गांव के किसानों ने रविवार को बिजली कटौती से परेशान (shivpuri farmer upset) होकर खरेह के पावर हाउस का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि क्षेत्र के अकोदा, मूढ़री सीतानगर, खोराना सीतानगर छावरा, राजापुर में बिजली कटौती की जा रही है. जिससे किसानों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है. किसान अपने खेतों में पानी देने के लिए रात-रात भर बिजली आने का इंतजार करते हैं, जब बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात की जाती है तो वह हर रोज बिजली की लाइन में फाल्ट बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. किसानों को चौबीस घंटे में से 10 घंटे भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है. बिजली की लाइन में हर रोज फाल्ट बताकर घंटों तक बिजली की सप्लाई बंद रखी जाती है. इसके कारण उनके खेतों में खड़ी फसल के नष्ट होने का संकट गहराता जा रहा है.
बिजली सप्लाई की आंख मिचौली से परेशान किसान: किसानों का कहना है कि खेतों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत होती है. बिजली की लुकाछिपी हर रोज जारी है. बिजली सप्लाई के बंद होने से कृषि पंप व बोरिंग से पानी नहीं मिल रहा. इससे सिंचाई कार्य भी प्रभावित हो रहा है. इस बात को बिजली विभाग के अधिकारी (farmers angry on electricity department) मानने को तैयार नहीं कि बिजली की परेशानी है. बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है.