मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: डॉ. चतुर्वेदी बनाए गए आइसोलेशन वार्ड और कोरोना आईसीयू के प्रभारी

शिवपुरी में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. जिसके कारण अब संक्रमण जिले के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैलने लगा है. वहीं, जिले में अगर कोरोना की स्थिति की बात करें तो शिवपुरी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 214 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6262 हो गई है.

ggg
डॉ. चतुर्वेदी

By

Published : Apr 25, 2021, 2:37 PM IST

शिवपुरी।कोरोना संक्रमण के बीच बिगड़ते शहर के हालात के मद्देनजर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीशदत्त चतुर्वेदी को आइसोलेशन वार्ड और कोविड-19 आईसीयू की व्यवस्था देखने के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही विभाग ने मनोज अवस्थी सहायक ग्रेड-3 को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया है. जिले में यह नियुक्ति सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक शिवपुरी द्वारा की गई है.

एमपी के 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, अशोकनगर और बैतूल में 3 मई तक जारी

  • शिवपुरी में कोरोना की स्थिति

दरअसल, शिवपुरी में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. जिसके कारण अब संक्रमण जिले के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैलने लगा है. वहीं, जिले में अगर कोरोना की स्थिति की बात करें तो शिवपुरी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 214 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6262 हो गई है. जिले में कोरोना से बीते दिन 142 लोग ठीक हुए हैं और शनिवार को यहां संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details