मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Cyber ​​Cell: पुलिस ने बरामद किए गुम हुए मोबाइल, फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी - lost mobile complaint

खोए हुए मोबाइल की शिकायत पर पुलिस ने 106 मोबाइल फोन ढूंढ़ निकाले. (Shivpuri Cyber ​​Cell) इसके बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिन लोगों के फोन चोरी हुए थे उन्हें वापस लौटाए.

Shivpuri Cyber ​​Cell
शिवपुरी साइबर सेल

By

Published : Jul 25, 2022, 4:21 PM IST

शिवपुरी।साइबर सेल की टीम (Shivpuri Cyber ​​Cell) ने मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चोरी हुए 106 मोबाइल-फोन को बरामद कर ली है. साथ ही जिन आवेदकों के मोबाइल-फोन चोरी हुए थे. उन्हें उनके मोबाइल-फोन सौंपे गए हैं. पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल -फोन मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झांसी, उड़ीसा और हरियाणा से बरामद की है.

मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी: पुलिस कंट्रोल रूम पर शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उन लोगों को बुलाया जिनके मोबाइल गुम हुए थे. और मोबाइलों की शिकायत थानों में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने लगभग 12 लाख की कीमत के खोए हुए मोबाइल को जब्त कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया. इस दौरान खोए हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी दिखी. अपने खोए हुए मोबाइलों को पाते ही मोबाइल मालिकों ने एसपी को दिल से धन्यवाद दिया.

इंदौर पुलिस ने ढूंढ कर लोगों को लौटाए 130 गुम हुए मोबाइल फोन

कई राज्यों से किए बरामद:साइबर सेल शिवपुरी की पुलिस टीम की मदद से 106 मोबाइल बरामद हुई है. इनकी कीमत लगभग 12 लाख आंकी जा रही है. ये मोबाइल मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश राज्यों से बरामद किए गए हैं. लापता मोबाइल की खोज में जुटी पुलिस ने कई मोबाइल अन्य प्रान्तों की पुलिस को अवगत कराने के बाद कोरियर के माध्यम से भी प्राप्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details