मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri crime news: पुलिस ने पहले लिखी छेड़छाड़ की रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर शुरू की दुष्कर्म की जांच, जाने क्या है मामला - किशोरी ने पहले दर्ज कराया था छेड़छाड़ का केस

मध्यप्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध की वारदात में लगातार वृद्धि की खबरें आ रही हैं. यहां शिवपुरी से मिली खबर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. यहां के सिरसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ 3 युवकों द्वारा छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था. जब मामला अदालत पहुंचा तो किशोरी ने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात बताई.

shivpuri crime news
पुलिस ने पहले लिखी छेड़छाड़ की रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर शुरू की सामूहिक दुष्कर्म की जांच

By

Published : Feb 14, 2023, 10:03 PM IST

शिवपुरी।सरकार और पुलिस-प्रशासन द्वारा तमाम सख्ती के बावजूद अपराधियों के मन में किसी का भय नजर नहीं आ रहा है. इसकी गवाही दे रही है शिवपुरी से मिली खबर. इस खबर के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला 3 युवकों के खिलाफ दर्ज किया था. पुलिस के हाथ-पांव उस समय फूल गए जब उक्त किशोरी ने अदालत में जज के सामने बयान दिया कि मेरे साथ उक्त तीनों युवकों ने दुष्कर्म किया है. इसके बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News: किराएदार ने मकान मालकिन के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ऐंठ रहा था पैसे, पुलिस ने शुरू की जांच

किशोरी ने पहले दर्ज कराया था छेड़छाड़ का केसः मिली जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी ने पहले थाने में जाकर अपने साथ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. इसमें उसने तीन युवकों के नाम लिए थे. जिसमें गौरव रावत, अनिरुद्ध रावत और मानसिंह रावत शामिल थे. यह तीनों युवक गूगरीपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. किशोरी ने उस समय पुलिस को बताया था कि यह तीनों लगातार उसका पीछा कर रहे थे. इनमें से दो उसपर इस बात का दबाव बना रहे थे कि वह गौरव से बात करे.

कोर्ट में किशोरी ने बदला बयानःपुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद मामला अदालत में पहुंचा. इस पर पुलिस ने 164 में किशोरी के बयान दर्ज करवाने लिए उसे कोर्ट में पेश किया. यहां उसके बयान के बाद पूरा मामला ही पलट गया. किशोरी ने न्यायाधीश के सामने बताया कि उक्त तीनों युवको ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया कि जब वह एक दिन खेत पर अकेली थी तो तीनों युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की. इसके बाद मिजस्ट्रेट ने पुलिस को दुष्कर्म का केस दर्ज करने के आदेश दिए. पुलिस ने अदालत के आदेशानुसार दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News Rape शादी का वादा कर किया यौन शोषण, महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

यह बोले अधिकारीःयुवती द्वारा कोर्ट में बयान बदलने के बाद से पुलिस सकते में आ गई. इस बारे में पूछने पर थाना प्रभारी सिरसौद विवेक यादव ने बताया कि हमारी तरफ से वही रिपोर्ट लिखी गई थी जैसा किशोरी ने पहले बयान दिया था. किशोरी ने महिला पुलिस अधिकारी के सम्मुख पहले छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. हम उसी के आधार पर मामले की जांच कर रहे थे. अब हमने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. आगे इसी के आधार पर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details