शिवपुरी। देश में विशेषज्ञों के द्वारा कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है, सरकार द्वारा दी गई ढिलाई के बीच कोरोना का खतरा बना हुआ है. शिवपुरी में भी बीच-बीच में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, इस बीच शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह इससे पहले भी कोरोना के जाल में जकड़े जा चुके हैं. (shivpuri corona update)
कलेक्टर सहित 36 लोगों की जांच:कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह इससे पहले भी कोरोना के संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं और एक बार फिर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने के चलते कोविड टेस्ट कराया था, कलेक्टर की जांच के साथ 36 लोगों की जांच शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजी गई थी, जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.