शिवपुरी। आगामी विधानसभा उप चुनाव और स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन के कार्यों की अभी से तैयारी शुरू करने के लिए निर्देशित की हैं. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी चुनाव के कार्यों को गंभीरता से लें और जिस विभाग के अधिकारी को जो कार्य सौंपा गया है, उसके लिए अभी से तैयारी करें.
उपचुनाव की तैयारियों के लिए हुई बैठक में अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए ये निर्देश - mp assembly by poll
आगामी विधानसभा उपचुनाव और स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर पी अनुग्रहा ने सोमवार को बैठक कर अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर की बैठक
चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारी अपनी तैयारी करें. साथ ही सभी विभाग निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की जानकारी भेजें. जिससे समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा सके. इसके अलावा शेड्यूल तैयार कर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.