सिवनी।कोतवाली पुलिस ने शहर के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऊर्जा डेस्क और नेकी की दीवार का शुभारंभ कर पांच गरीब और बेसहारा बेटियों की पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की मदद की है. सिवनी कोतवाली पुलिस जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर हो और आमजन पुलिस के पास बेखौफ अपनी शिकायत दर्ज कराकर न्याय पा सकें, इसलिए कोतवाली के निरीक्षक महादेव नागोतिया समाजिक लोगों के साथ मिलकर यह काम किया है.
सिवनी पुलिस की सराहनी पहल सिवनी पुलिस की सराहनी पहल ये भी पढ़े- स्वास्थ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, इस्तेमाल की गई PPE किट को सड़क पर फेंका !
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि आमजन बेखौफ होकर पुलिस को शिकायत कर सकें और पुलिस के प्रति भरोसा बने इसलिए ऊर्जा डेस्क संचालित है. उनका कहना है कि कोतवाली निरीक्षक द्वारा की बनाई गई नेकी दीवार की पहल और पांच गरीब बेटियों की मदद सराहनीय काम है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद रहे सिवनी के भाजपा विधायक ने कहा कि जो सामाजिक कार्य हम नेताओं को करना चाहिए वह कार्य सिवनी कोतवाली पुलिस कर रही है काबिले तारीफ है.
सिवनी पुलिस की सराहनी पहल ये भी पढ़े-गोदाम में पड़ा 10 हजार क्विंटल सरकारी गेहूं पाउडर में तब्दील, जिम्मेदारों ने दिया चौंकाने वाला जवाब
ऊर्जा डेस्क की बिल्डिंग की कायाकल्प कर उसे पीड़ित फरियादियों के लिए आकर्षक बना दिया है, जहां पीड़ित महिलाओं के बच्चों के लिए खिलौने की व्यवस्था भी की है, जिसके चलते सिवनी ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रदेश में अव्वल नंबर पर आई है. इसके अलावा कोतवाली निरीक्षक ने थाना परिसर में ही नेकी की दीवार भी खोली है, जहां गरीब महिला और बच्चों को नए कपड़े, जूते, चप्पल से लेकर ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और कोरोना से बचने के लिए मास्क सैनेटाइजर भी मिलेंगे.
सिवनी पुलिस की सराहनी पहल