इंदौर/शिवपुरी।शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी दांव पर लगा देते हैं. ऐसा ही मामला इंदौर और शिवपुरी दोनों से सामने आया है. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक्सीडेंट की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जिस युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है(girl died in Indore road accident), फिलहाल उसका इलाज निजी हॉस्पिटल में जारी है.
कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हुई एक युवती की मौत मामले में पुलिस ने उसी के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी अभी घायल अवस्था में है, इसका इलाज जारी है. बता दें 19 दिसंबर की सुबह एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी थी, जिसमें कोमल नामक युवती की मौत हो गई थी. वहीं उसके दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए थे. गाड़ी चला रहे अंशुल मिश्रा की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद पुलिस ने अंशुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है, फिलहाल 2 घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.