मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Shivpuri

शिवपुरी में विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

accused absconding
पुलिस तलाश में जुटी

By

Published : Jan 18, 2021, 8:53 AM IST

शिवपुरी। जिले में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पोहरी पुलिस से की है, पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लगभग एक माह पूर्व आरोपी जो कि सवारी वाहन चालक है, अपनी गाड़ी लेकर गांव पहुंचा और उसके घर के सामने गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया. तभी रात में महिला अपने घर से शौच के लिए गई, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता के अनुसार उसके बाद से आरोपी ड्राइवर लगातार महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा. महिला बदनामी के डर से इस मामले को छुपाती रही. लेकिन आरोपी द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई, जिसके बाद रविवार की देर शाम पीड़िता अपने पति के साथ थाना पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की.वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details