मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ EVM- VVPAT मशीनों का रेंडमाइजेशन - randomization of evm

शिवपुरी में EVM- VVPAT मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंट को EVM- VVPAT मशीनों के संबंध में जानकारी दी. साथ ही आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अन्य दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया.

Collector and others during the meeting
बैठक के दौरान कलेक्टर व अन्य

By

Published : Oct 22, 2020, 8:28 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार यादव एवं उम्मीदवार और उनके एजेंट्स की मौजूदगी में मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. पहले रेंडमाइजेशन के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार मशीनें आरक्षित की गई थीं, जबकि द्वितीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से मतदान केंद्रवार मशीनें आरक्षित की गई हैं.

प्रेक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा कि, स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि, यदि किसी अभ्यर्थी को किसी मतदान केंद्र के संबंध में कोई समस्या है, जिससे मतदान प्रभावित होता है, तो उसकी जानकारी भी उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि, अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. सभी को सुरक्षित दूरी बनाए रखना है और मास्क का उपयोग करना है. इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बाजपेयी, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंट्स को EVM- VVPAT मशीनों के संबंध में जानकारी दी. साथ ही आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अन्य दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया. उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि, किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 1950 पर कॉल करक सकते हैं. साथ ही सी विजल एप की भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि, मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व मॉक पोल किया जाएगा. इसलिए सभी एजेंट समय पर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहें. बैठक में मास्टर ट्रेनर ने EVM- VVPAT की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया. साथ ही मॉक पोल भी किया गया, जिसमें बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों अथवा एजेंट्स ने मॉक पोल में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details