शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार यादव एवं उम्मीदवार और उनके एजेंट्स की मौजूदगी में मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. पहले रेंडमाइजेशन के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार मशीनें आरक्षित की गई थीं, जबकि द्वितीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से मतदान केंद्रवार मशीनें आरक्षित की गई हैं.
प्रेक्षक सुनील कुमार यादव ने कहा कि, स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है. पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि, यदि किसी अभ्यर्थी को किसी मतदान केंद्र के संबंध में कोई समस्या है, जिससे मतदान प्रभावित होता है, तो उसकी जानकारी भी उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि, अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. सभी को सुरक्षित दूरी बनाए रखना है और मास्क का उपयोग करना है. इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बाजपेयी, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी और संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे.