शिवपुरी। जिले की लाडली बेटी शिवपुरी की शान विश्व विजेता मुस्कान न्यूजीलैंड से दिल्ली 1 दिसंबर को पहुंचेगी. वहां से ट्रेन द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी. झांसी रेलवे स्टेशन से कार द्वारा अपने ग्राम मझेरा पहुंचेगी और फिर 3 बजे स्टेडियम से शुरुआत करते हुए पुरानी शिवपुरी इमामबाड़े से होते हुए नीलगर चौराहे होते हुए गुरुद्वारे पहुंचेगी.
पटेल पार्क में होगा सम्मानः इसके बाद उसकी यह विजय यात्रा राजेश्वरी रोड होते हुए अस्पताल चौराहे तक जाएगी. अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक चौराहे पर पहुंचेगी वहां से फिजिकल रोड होते हुए पटेल पार्क तक जाएगी, जहां मुस्कान का अभिनंदन किया जाएगा. इस बीच रास्ते में जगह-जगह शिवपुरी शहर की लाडली बेटी हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाली विश्व विजेता मुस्कान का स्वागत किया जाएगा.