शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के बछौरा गांव में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने तीन महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी रामभरत परिहार के पास से पुलिस ने मौके पर एक कारतूस जब्त किया है.
हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्ताार, पिछले तीन महीने से चल रहा था फरार - accuse of murder attempt arrested
पोहरी थाना क्षेत्र के बछौरा गांव में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते दूसरे युवक पर जानलेवा हमला करके फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी रामभरत परिहार गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बताया जा रहा है कि बछौरा के रहने वाले रामभरत परिहार ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था. लिहाजा तीन महीने बाद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी शिवपुरी में लालमाटी पर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया है.