शिवपुरी। ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. शिवुपरी जिले के आम लोग आजकल नो पार्किंग जोन की जगह अपने वाहन पार्किंग वाले स्थान पर खड़े कर रहे हैं. यातायात और जिला प्रशासन ने आम लोगों को यातायात के नियम सिखाने और उनका पालन कराने को लेकर एक अभियान चलाया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर, नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करना लोगों ने किया बंद
शिवुपरी में यातायात पुलिस ने नो पार्किंग वाले जगह पर पर अपने वाहन खड़े करने वाले के खिलाफ जब से चालानी कार्रवाई की है जब से लोग अपने वाहन को पार्किंग वाले स्थान पर अपने वाहन को खड़ा कर रहे हैं.
शिवपुरी
ईटीवी भारत ने एक जुलाई को खबर चलाई थी कि शिवपुरी के जिला अस्पताल के सामने 'नो पार्किंग जोन' में रखे जाने वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिसका असर जल्द ही देखने को मिला, नगरवासी पार्किंग जोन में ही अपने वाहन खड़े कर रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर जनता यातायात नियमों का पालन करेगी तो सड़क पर जाम जैसी स्थित कभी भी निर्मित नहीं होगी. पुलिस अब नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई का मन बना चुका है.