शिवपुरी।जिले की जनपद पंचायत के एक चपरासी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. प्यून ने मांग की है कि उसे एक शख्स नरवर निवासी मदन अग्रवाल द्वारा परेशान किया जा रहा है. उससे मारपीट भी की जा रही है. वहीं एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
जनपद पंचायत के प्यून ने एसपी से की शिकायत, एफआईआर के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई - शिवपुरी न्यूज
शिवपुरी में जनपद पंचायत में भृत्य यानि प्यून के पद पर पदस्थ एक शख्स ने मदद के लिए एसपी ऑफिस जा पहुंचा है. मदन अग्रवाल नामक व्यक्ति कई दिनों से परेशान कर रहा है और मारपीट करता है. वहीं एफआईआर करने पर भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.
जनपद पंचायत में पदस्थ प्यून पर नरवर के रहने वाले मदन अग्रवाल द्वारा राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है. राजीनामा करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शख्स ने उसे काफी समय से डरा धमका कर प्रताड़ित कर रहा है पहले भी मदन ने उसके साथ मारपीट की जिस पर थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई है लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आज तक मदन अग्रवाल को गिरफ्तार नहीं किया है.
आरोपी आए दिन आफिस में आकर उसके साथ गाली गलौज भी कर रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोप अब भी बाहर घूम रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. पीड़ित का कहना है कि उसके साथ कोई भी हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार मदन अग्रवाल ही होगा.