शिवपुरी।कोरोना महामारी ने शहरों के साथ ग्रामीण अंचलों में अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. गांव में भी अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसीलिए ग्रामीणों को कोरोना महामारी से जागरुक करने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनपद पंचायत कोलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर अनोखी पहल करते हुए बैलगाड़ी पर निकले.
कलेक्टर ने कोविड नियमों का पालन करने की अपील की
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा के निर्देशन, एसडीएम गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन में ऑफिसर सिंह गुर्जर ने अपने अमले के साथ गांव पंचायत कुमरौआ कॉलोनी में बैलगाड़ी पर बैठकर गली-गली में जाकर कोविड नियमों का पालन करने के लिए गांव वासियों से अपील की. सभी को अपने-अपने घरों में अपने बच्चों, बुजुर्गों को और खुद को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित कर इस महामारी से बचने की सलाह दी. गांव के लोगों ने भी कोविड महामारी को लेकर गम्भीरता दिखाई.