शिवपुरी। जिले के पोलो ग्राउंड में 27 फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. महासभा का कहना है कि, 'अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो हम गांव- गांव जाकर आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि, मध्य प्रदेश में 14 फ़ीसदी आरक्षण दिया गया है, जबकि अन्य राज्यों में 27 फीसदी लागू है, जब तक हमारा 27 फीसदी आरक्षण लागू नहीं किया जाता, हम आंदोलन करेंगे'.
27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन
शिवपुरी जिले में ओबीसी महासभा ने 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही सीएम के नाम अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
27 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने किया प्रदर्शन
उनका कहना है कि, 'हम आने वाले उपचुनाव में भी चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी नेता को प्रचार करने के लिए नहीं आने देंगे. ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दे रहे हैं कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हम प्रदर्शन करेंगे और आने वाले उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे'.