शिवपुरी। कोलारस नगर के राम मंदिर गली के रहने वाले 70 वर्षीय रिटायर्ड विद्युतकर्मी रमेश नामदेव ने 28 फरवरी 2022 को कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी को रात्रि वह चाय पीकर अपनी बेटी की नंद के घर जा रहा था. जैसे ही वह रघुवंशी के मकान के पास राम मंदिर गली मे पहुंचा तो पीछे से एक लड़के ने मुझे धक्का मारा तो वह नीचे गिर गया.
चोरी का मोबाइल गिरवी रख दिया था : उस लड़के ने मेरी शर्ट की ऊपर की जेब मे रखा हुआ एंड्रॉयड मोबाइल और 9 हजार रुपए निकाल कर मौके से फरार हो गया था. इस शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई थी. लूट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस का सहयोगी मोबाइल ही बना. कोलारस थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो मोबाइल फरवरी माह में लूटा गया था, उससे मिलता जुलता मोबाइल दो लड़कों ने गिरवी रखा था.