शिवपुरी।बम्हारी गांव में खेत की मेढ़ को लेकर भैयालाल जाटव का विवाद विजयराम जाटव से चला आ रहा था. 14 नवंबर को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. झगड़े में राजीनामा को लेकर भैयालाल जाटव विजय राम जाटव पर दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर रात के समय भैयालाल जाटव और उसके दोनों बेटे धर्मेंद्र जाटव और रूपसिंह जाटव ने एक राय होकर विजयराम जाटव और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया.
MP Shivpuri खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, गोली लगने से 1 व्यक्ति घायल - गोली लगने से एक घायल
शिवपुरी जिले दिनारा थाना क्षेत्र के बम्हारी गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी- डंडों के साथ (MP Shivpuri clashed fiercely) फायरिंग भी हुई. एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दिनारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे
MP Shivpuri जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित 6 लोग घायल, 2 की हालत नाज़ुक
दो आरोपी गिरफ्तार :दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. इसी दौरान रूपसिंह जाटव ने विजयराम जाटव में कट्टे से गोली मार दी. गोली विजयराम जाटव के कंधे में लगी. जिससे विजयराम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भैयालाल जाटव और उसके एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.