मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shivpuri: 3 साल बाद अब रोजाना कोलारस स्टेशन पर रुकेगी भोपाल इंटरसिटी ट्रेन

शिवपुरी जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन पर 3 साल बाद भोपाल इंटरसिटी ट्रेन को स्टॉपेज मिला है. सांसद डॉ.केपी यादव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इससे कोलारस व आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Bhopal Intercity train stop at Kolaras station
कोलारस स्टेशन पर रुकेगी भोपाल इंटरसिटी ट्रेन

By

Published : Mar 6, 2023, 2:14 PM IST

कोलारस स्टेशन पर रुकेगी भोपाल इंटरसिटी ट्रेन

शिवपुरी।देशभर में 24 मार्च 2020 को कोरोना की पहली लहर के चलते लॉक डाउन लगाने की घोषणा की गई थी. तभी से शिवपुरी जिले से गुजरने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज लगभग 3 साल से बंद था. जिसके चलते क्षेत्र के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्रीय सांसद डॉ.केपी यादव से कोलारस बदरवास में ट्रेनों के स्टॉपेज ही मांग बराबर की जा रही थी. सांसद ने क्षेत्रवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कोलारस बदरवास स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की.

सांसद केपी यादव ने किए प्रयास :रेल मंत्री एवं रेलवे विभाग ने सांसद की मांग को गंभीरता से लेते हुए पुन्य ट्रेनों के स्टॉपेज कर दिया है. सोमवार से से भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी का स्टॉपेज कोलारस और बदरवास में हो गया. कोलारस रेलवे स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी पहुचीं. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ.केपी यादव ने कोलारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कोलारस रेलवे स्टेशन से उसी ट्रेन का टिकिट लेकर बदरवास के लिए रवाना भी हुए. इस मौके पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास, सांसद प्रतिनिधि गणेश सत्यार्थी सहित कई भाजपा नेता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज के प्रयास :रेल मंडल के कर्मचारियों ने अनुसार यह स्टॉपेज प्रायोगिक तौर पर अगले 6 महीने के लिए दिया गया है. गाड़ी संख्या 12198/97 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 6 मार्च से दोनो दिशाओं में ठहराव प्रदान किया गया है. गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचकर, 08.22 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं सुबह 8.43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर रात 8.23 बजे पहुंचकर, 8.25 बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर 8.43 बजे पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी. सांसद डॉ. केपी यादव ने इस मौके पर कहा कि तीन ट्रेनों के स्टॉपेज कोलारस रेलवे स्टेशन पर शुरू हो चुके हैं. जल्द ही शेष ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details