MP के शिवम ने जापान में किया भारत का प्रतिनिधित्व, देश के साथ बढ़ाया प्रदेश का मान
Farmer son Shivam represent India in Japan:जापान में आयोजित जेनेसिस सार्क एक्सचेंज 2023 कार्यक्रम में शिवम रघुवंशी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.शिवपुरी के एक किसान परिवार से आने वाले शिवम का चयन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए किया गया.भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से पूरे देश से 8 युवाओं को चयनित किया गया था.
शिवपुरी।एमपी के रहने वाले शिवम रघुवंशी ने देश के साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. जिले की कोलारस विधानसभा के छोटे से गांव खरैह से आने वाले शिवम एक किसान के बेटे हैं. शिवम को जापान में आयोजित जेनेसिस सार्क एक्सचेंज 2023 कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
शिवम रघुवंशी ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
कैसे हुआ चयन: जापान में आयोजित जेनेसिस सार्क एक्सचेंज 2023 कार्यक्रम के लिए शिवम का चयन किया गया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से पूरे देश से 8 युवाओं को चयनित किया गया था.इसमें शिवम का भी चयन किया गया.
कौन हैं शिवम: शिवम रघुवंशी एमपी के शिवपुरी जिले के छोटे से गांव खरैह के निवासी हैं. इनके पिता मुकेश रघुवंशी किसान हैं. शिवम रघुवंशी पेशे से सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं. उन्होंने दो पुस्तकें भी लिखी हैं.
कार्यक्रम में दी जानकारी: शिवम ने जापान में कार्यक्रम के दौरान यह बताया कि भारत और जापान के बीच सहयोग से भारत को महत्वपूर्ण बुनियादी संरचनाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिला है. इस साझेदारी ने विभिन्न क्षेत्रों में समृद्धि और सुरक्षा में सुधार किया है.उच्च स्तर के तकनीकी ज्ञान और अनुभव के मूल्यवान साझेदारी के माध्यम से दोनों देश विभिन्न परियोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं. जिससे भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिली है. इस कार्यक्रम में भारत के साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, और नेपाल के प्रतिभागी भी शामिल हुए.