मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Elction 2023: मैं अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई हूं, शिवपुरी से ही लडूंगी चुनाव- यशोधरा राजे सिंधिया

Yashodhara Raje Scindia: एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंची यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैं अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई हूं और आगामी एमपी चुनाव 2023 में मैं शिवपुरी से ही चुनाव लडूंगी.

Yashodhara Raje Scindia
यशोधरा राजे सिंधिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:19 AM IST

शिवपुरी।"शिवपुरी विधानसभा को छोड़ कहीं और जा रही हूं, यह प्रश्न क्यों आ रहा है? मैं अस्थाई कब से हो गई, मैं तो स्थाई हूं. मुझे कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है, कहां से किसने अटकलें लगाई. अटकलें उन्होंने ही लगाईं हैं, जो शिवपुरी सीट पर अपनी नजर रखे हैं. ऐसे लोग एक आंधी बना देते हैं कि वह सीट बदल रही हैं, वह सीट बदल रही हैं. ऐसे ही तो फिर अटकलें लगाने वाले लोग इस सीट पर आएंगे नहीं तो कैसे पाएंगे, लेकिन अगर मैं यहां बैठी हूं, तो कोई और कैसे आ पाएगा. जो अटकलें लगाते हैं पहले उनसे ही पूछना चाहिए कि यह रूमर कहां से आ रही है, जिसने रूमर उठाया है, उसे शिवपुरी सीट चाहिए." यह बात आज शिवपुरी विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों द्वारा शिवपुरी विधानसभा सीट के स्थान पर किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही है.

दरअसल खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आईं हुईं थीं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. पत्रकारों द्वारा जब खेल मंत्री से पूछा गया कि कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ गए हैं और वे शिवपुरी से आपके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस सवाल का जबाब देते हुए खेल मंत्री ने दो टूक लहजे में कहा कि "नो प्रॉब्लम, स्वागत है, ये लोकतंत्र है. आज जनता से भी दस लोग आ सकते हैं, चुनाव लड़ने के लिए. लोकतंत्र में चुनाव उपचुनाव नगर पालिका चुनाव सहित अन्य कोई भी चुनाव कहीं से भी लड़ सकता है.

इसलिए काला चश्मा पहनती हैं यशोधरा राजे सिंधिया:जितेंद्र जैन गोटू ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद यशोधरा राजे सिंधिया के काले चश्मे को लेकर कटाक्ष करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे, इसके जवाब में यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि "लोग बोलते हैं कि काले चश्मे वाले. मैं आज काला चश्मा इसलिए भी पहनती हूं क्योंकि तेज धूप पड़ती है और अगर आपको धूप से बचना है तो काला चश्मा तो पहनना पड़ेगा."

बीजेपी विकास के मुद्दे पर लड़ेगी चुनाव:जब खेल मंत्री से पूछा गया कि भाजपा किन मुद्दों को लेकर चुनाव लडेगी तो उनका स्पष्ट तौर पर कहना था कि "भारतीय जनता पार्टी ने बड़े पैमाने पर विकास कराया है और विकास ही भाजपा का मुख्य मुद्दा होगा. विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि "विपक्ष में बैठकर बोलना नेताओं का काम है, जब हम लोग दिग्विजय सिंह की सरकार में विपक्ष में बैठते थे तो हम बोलते नहीं थे, लेकिन अगर विपक्ष नहीं बोलेगा तो उन्हें पूछेगा कौन."

Read More:

अवैध कालोनियों पर बोलीं खेल मंत्री:यशोधरा राजेश सिंधिया से सवाल पूछा गया कि नगर पालिका चुनाव के बाद वार्डों में पिछड़ापन क्यों है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "अब अवैध कॉलोनी वैध हो गईं हैं, तो हम काम करेंगे. मेरी पीडब्लूडी की रोड सही हो गईं हैं, जल्द ही नगर पालिका की सभी सड़के भी हम सही करेंगे. पहले लोग कहते थे कि अवैध कालोनियों पर कार्रवाई हो रही है, उनके पीछे पड़ी हूं. मैं किसी के पीछे नहीं पड़ी थी, बल्कि मेरा लोगों से कहना यही था कि वे टैक्स जमा करें, जिससे हम कालोनियों में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य कर सकें."

स्थापित होगी राजमाता की प्रतिमा:शिवपुरी पहुंची खेल मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज के सामने बन रहे पार्क का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि "जल्द से जल्द यहां पर चल रहे काम को पूरा किया जाए. इस पार्क में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा स्थापित होनी है, प्रयास कर रहे हैं कि किसी बड़े लीडर को उसे कार्यक्रम में लाया जाए." निरीक्षण के दौरान यशोधर राजे सिंधिया ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि "इस पार्क में लगाई जा रही लाइटिंग की सुरक्षा के लिए अलग व्यवस्था करें, जिससे यहां पर चोरी जैसी कोई घटना घटित ना हो सकें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details