शिवपुरी।"शिवपुरी विधानसभा को छोड़ कहीं और जा रही हूं, यह प्रश्न क्यों आ रहा है? मैं अस्थाई कब से हो गई, मैं तो स्थाई हूं. मुझे कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है, कहां से किसने अटकलें लगाई. अटकलें उन्होंने ही लगाईं हैं, जो शिवपुरी सीट पर अपनी नजर रखे हैं. ऐसे लोग एक आंधी बना देते हैं कि वह सीट बदल रही हैं, वह सीट बदल रही हैं. ऐसे ही तो फिर अटकलें लगाने वाले लोग इस सीट पर आएंगे नहीं तो कैसे पाएंगे, लेकिन अगर मैं यहां बैठी हूं, तो कोई और कैसे आ पाएगा. जो अटकलें लगाते हैं पहले उनसे ही पूछना चाहिए कि यह रूमर कहां से आ रही है, जिसने रूमर उठाया है, उसे शिवपुरी सीट चाहिए." यह बात आज शिवपुरी विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों द्वारा शिवपुरी विधानसभा सीट के स्थान पर किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कही है.
दरअसल खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आईं हुईं थीं, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. पत्रकारों द्वारा जब खेल मंत्री से पूछा गया कि कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ गए हैं और वे शिवपुरी से आपके खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस सवाल का जबाब देते हुए खेल मंत्री ने दो टूक लहजे में कहा कि "नो प्रॉब्लम, स्वागत है, ये लोकतंत्र है. आज जनता से भी दस लोग आ सकते हैं, चुनाव लड़ने के लिए. लोकतंत्र में चुनाव उपचुनाव नगर पालिका चुनाव सहित अन्य कोई भी चुनाव कहीं से भी लड़ सकता है.
इसलिए काला चश्मा पहनती हैं यशोधरा राजे सिंधिया:जितेंद्र जैन गोटू ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद यशोधरा राजे सिंधिया के काले चश्मे को लेकर कटाक्ष करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे, इसके जवाब में यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि "लोग बोलते हैं कि काले चश्मे वाले. मैं आज काला चश्मा इसलिए भी पहनती हूं क्योंकि तेज धूप पड़ती है और अगर आपको धूप से बचना है तो काला चश्मा तो पहनना पड़ेगा."