शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के बड़े लुहारपुरा में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई है. हादसा रिटायर्ड बिजली कर्मचारी काशीराम ओझा के घर घटित हुआ. मृतकों में दो महिलाएं मां-बेटी व दामाद शामिल है, जो ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था.
करंट लगने से मां-बेटी और दामाद की मौत, रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के घर हादसा - dehaat station area
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के बड़ा लुहारपुरा में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा रिटायर्ड बिजली कर्मचारी काशीराम ओझा के घर घटित हुआ है.
शिवपुरी में करंट से तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार देहात थाने के पीछे बड़े लुहारपुरा में रहने वाले काशीराम ओझा विद्युत मंडल से रिटायर कर्मचारी हैं. उनके घर में नीचे वाले कमरे में उनकी पत्नी कमला ओझा (उम्र 57 साल) उनकी बेटी नीतू ओझा (उम्र 30 साल) और दामाद मनोज ओझा (उम्र 35 साल) सो रहे थे, तभी कोई स्वीच टच करने को लेकर संभवतः करंट लगा है, जिससे कमला ओझा, मनोज और उनकी पत्नी नीतू की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
Last Updated : Nov 20, 2020, 2:20 PM IST