शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी (PWD) राज्यमंत्री ने जरूरतमंदों को साड़ी,कंबल बांटकर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन मनाया. शिवपुरी पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गुरिच्छा में शुक्रवार को सिंधिया समर्थक लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया.
इस मौके पर ग्राम गुरिच्छा में जरूरतमंद लोगों को साड़ी,कंबल और मिठाई बांटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन मनाया गया. दरअसल लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाते हैं.सिंधिया समर्थक होने की वजह से ही उन्हें मंत्री पद से नवाजा गया है.