मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनियाधाना पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने पर मिलेंगे रोजगार के नए अवसर - Tourism place in shivpuri

जिले की सबसे बड़ी तहसील व सबसे दूरस्थ खनियाधाना क्षेत्र अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते यहां का विकास नहीं हो पाया है.

Khaniyadhana will get new employment in the tourism sector
खनियाधाना का पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलने पर मिलेंगे रोजगार के नए

By

Published : Aug 24, 2020, 6:18 PM IST

शिवपुरी। जिले की सबसे बड़ी तहसील व सबसे दूरस्थ खनियाधाना क्षेत्र अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. खनियाधाना में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की शरण स्थली के रूप में विख्यात खनियाधाना प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे मध्यप्रदेश में जाना जा सकता था. लेकिन प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से आज खनियाधाना व खनियाधाना क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र के रूप में वह जगह नहीं बना पाया जो कि इस क्षेत्र को मिलनी चाहिए थी.

खनियाधाना का पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलने पर मिलेंगे रोजगार के नए

खनियाधाना क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अब एक संस्था ने छोटी सी मुहिम चलाई और खनियाधाना के आसपास जो भी प्राकृतिक स्थल हैं उन स्थानों तक पहुंचकर उन्हें समाचार और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच में लाने की एक छोटी सी कोशिश की है.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फेसबुक लाइव के माध्यम से पनरिया नाथ मंदिर के पास जंगल मे स्थित विशाल झरने को दिखाया गया जो झरना करीब 70 से 80 फीट नीचे गिर रहा है. जिसके बाद आज इस झरने को दूर-दूर से लोग देखने और झरने का लुफ्त उठाने आ रहे हैं जिसके फलस्वरूप आज दूर-दूर से पर्यटक इन जगहों को देखने के लिए और परिवार सहित घूमने के लिए आना शुरू हो गए हैं.

दुर्गम रास्तों के होने की वजह से बहुत से पर्यटक निराश होकर यहां से जाते नजर आते हैं और यही सबसे बड़ी विडंबना है यदि शासन प्रशासन इन मनमोहक जगहों तक पहुंचने के लिए रास्तों का निर्माण करा दें तो खनियाधाना क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में एक अच्छी जगह बना सकता है पर खनियाधाना के जन प्रतिनिधि विधायक इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे अगर यह लोग ध्यान दें तो खनियाधाना पर्यटन क्षेत्र में सबसे आगे होगा और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलने पर मिलेंगे रोजगार के नए अवसर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details