शिवपुरी। प्याज खरीदी केंद्र की पिपरसमा मंडी को एक बार फिर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की दखल के बाद खोला गया है. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने मंडी को कोविड-19 का पालन नहीं होने के कारण बंद कर दिया था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी सिंधिया को लगी, तो उन्होंने तत्काल कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को मंडी में प्याज खरीदी चालू करने के आदेश दिए हैं.
किसानों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए प्याज ज्यादा समय तक नहीं रखी जा सकती थी इसलिए यह निर्णय लिया गया है. यह मंडी इसलिए बंद कर दी गई थी क्योंकि कोविड-19 की गाइडलाइन का यहां पर पालन नहीं किया जा रहा था.