मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंंडी कर्मचारी

शिवपुरी में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड के बैनर तले दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. मॉडल एक्ट व मंडी अधिनियम संशोधन के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है.

शिवपुरी में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड की हड़ताल
शिवपुरी में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड की हड़ताल

By

Published : Sep 28, 2020, 12:00 AM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड की मांगों पर 15 दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर 25 सितम्बर से मप्र मंडी बोर्ड के द्वारा अनिश्चिताकलीन हड़ताल शुरू कर दी गई है. इस दौरान मंडी के मुख्य गेट पर ताला जड़कर मंडी प्रबंधन ने अपना काम बंद रखा और मंडी गेट पर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

बता दे कि इससे पहले भी संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड को आश्वस्त किया गया था कि संचालनालय कृषि विपणन में मर्ज करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन संचालक मंडल द्वारा उस प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

लिहाजा अब 25 सितम्बर से अनिश्चितकाल हड़ताल लिए शुरू कर दिया गया है. जिसमें प्रदेश की समस्त 259 मंडी समितियां 25 सितम्बर से अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए है. इस दौरान सभी तरह के क्रय-विक्रय एवं कार्यालयीन कार्य बंद रखे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details